कोरोना की चौथी लहर की आहट! फिर से डराने लगे ये आंकड़े, इस राज्य का हाल बेहाल

fourth wave of corona india: भारत में कोरोना महामारी फिर एकबार लोगों को डराने लगी है। बीते 24 घंटों में कुल 4,270 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गे। आपको बता दें कि पिछले दिन की तुलना में ये आंकड़े 7.8% अधिक थे।

कोरोना की चौथी लहर की आहट! फिर से डराने लगे ये आंकड़े, इस राज्य का हाल बेहाल

fourth wave of corona india

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: June 5, 2022 10:43 am IST

fourth wave of corona india: नई दिल्ली। Sun, 05 Jun 2022। भारत में कोरोना महामारी फिर एकबार लोगों को डराने लगी है। बीते 24 घंटों में कुल 4,270 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गे। आपको बता दें कि पिछले दिन की तुलना में ये आंकड़े 7.8% अधिक थे।

इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल 4,31,76,817 मामले हो चुके हैं। केरल की स्थिति फिलहाल सबसे अधिक खराब है। यहां 24 घंटों में 1,465 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

fourth wave of corona india: सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल में 1,465 केस हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 1,357 मामले, दिल्ली में 405 मामले, कर्नाटक में 222 मामले और हरियाणा में 144 मामले सामने आए हैं।

 ⁠

read more: कपल का रोमांस 45 मिनट तक रहा लाइव, धार्मिक कार्यक्रम में शर्मिंदा हुए लोग! मीटिंग के बाद भूल गए कैमरा ऑफ करना

नए मामलों में से इन पांच राज्यों से 84.14 फीसदी मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले केरल ने ही 34.31 फीसदी नए मामलों के लिए जिम्मेदार है। भारत में फिलहाल कोरोना के 24,052 सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,636 की वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 15 मरीजों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,692 हो गई है।

read more: ​ICMR Recruitment 2022: ICMR ने ​​साइंटिस्ट-सी पद ​पर निकाली वैकेंसी​, मात्र दो दिन हैं शेष, जल्द करें आवेदन

देश की रिकवरी दर अब 98.73% है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,619 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,26,28,073 हो गई।

देश ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 11,92,427 खुराकें दी हैं। अब देक देश में तीनों खुराक मिलकर 1,94,09,46,157 डोज का वितरण किया जा चुका है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कुल 4,13,699 सैंपिल की जांच की गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com