टीचर की इस बात को लेकर छात्रा ने की खुदकुशी, अब कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला
कोर्ट ने सारे आरोपो को सुना और अपना निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने सबसे पहले गिरफ्तार किए गए शिक्षको को रिहाई के आदेश दिए ।
चेन्नई: एक अजीबो गरीब मामला सामनें आया है, जिसमें टीचर के मात्र ठीक से पढ़ने कहने को लेकर छात्रा ने खुदखुशी कर ली थी। मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची का हैं जहां 13 जुलाई को एक 12वीं क्लास के स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली थी। लड़की के माता पिता ने शिक्षको पर इसका आरोप लगाते हुए केस फाइल किया था। जिसमें कहा गया था कि शिक्षक नें छात्रा को खुदखुशी करने के लिए उकसाया है। इस वजह से छात्रा के मौत की जिम्मेदार शिक्षक हैं। पुलिस नें इस एफआईआर को सीरियस लेते हुए स्कूल से इसके बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें स्कूल प्रिसिंपल और दो टीचर शामिल थे। अब आज मद्रास हाईकोर्ट नें इस पर अपना निर्णय सुना दिया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More:Car बिक्री के मामले में फिर हुआ अव्वल हुआ मारुति, अगस्त महीने में बेंच डाली इतनी कारें
मद्रास हाईकोर्ट नें दिया ऐसा निर्णय
जिला न्यालय के निर्णय को चैलेंज करते हुए लड़की के माता पिता ने हाईकोर्ट का रुख किया। जहां लड़की के पक्ष से विभिन्न आरोप लगाए गए जिनमें गैंग रेप, अस्लटिंग और सुसाइड के लिए विवस करना मुख्य था। कोर्ट ने सारे आरोपो को सुना और अपना निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने सबसे पहले गिरफ्तार किए गए शिक्षको को रिहाई के आदेश दिए । फिर उसके बाद अपना फैसला सुनाया जिसमें कहा गया कि, किसी भी छात्र या छात्रा को पढ़ने के लिए बोलने को हम सुसाइड उत्प्रेरक नही मान सकते हैं। कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के बारे बताते हुए कहा कि, रिपोर्ट में कहीं भी नही आया है कि छात्रा का गैंग रेप या फिर फिजिकल हैरैस्ट किया हो। इसिलिए यह मामला यहीं खत्म होता है।

Facebook



