तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने पन्नीरसेल्वम व दिनाकरण को राजग में वापस लाने पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने पन्नीरसेल्वम व दिनाकरण को राजग में वापस लाने पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख ने पन्नीरसेल्वम व दिनाकरण को राजग में वापस लाने पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई
Modified Date: September 21, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: September 21, 2025 9:44 pm IST

सेलम (तमिलनाडु), 21 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने रविवार को यहां अन्नाद्रमुक महासचिव ई. के. पलानीस्वामी से मुलाकात की और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और एएमएमके को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस लाने की संभावना पर कोई प्रतिबद्धता जताने से इनकार कर दिया।

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) प्रमुख के साथ बैठक को ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ बताया और उनके साथ राजनीति पर चर्चा करने से इनकार किया।

पत्रकारों ने नागेंद्रन से पूछा कि पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक नेता एस. रामदास का गुट कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांग रहा है और आरोप लग रहे हैं कि भाजपा अन्य दलों के अंदरूनी मामलों में दखल दे रही है।

 ⁠

इस पर नागेंद्रन ने कहा, ‘भाजपा किसी भी राजनीतिक दल के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी।’

पूर्व मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम और टीटीवी दिनाकरण की अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) को राजग में शामिल करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता ने कहा, ‘‘आपको उनसे ही पूछना चाहिए, क्योंकि वे ही गठबंधन से अलग हुए हैं।’

पन्नीरसेल्वम और एएमएमके ने हाल में राजग से नाता तोड़ लिया है।

इससे पहले नागेंद्रन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए यहां ओमालुर में एक मैराथन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

भाषा नोमान सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में