गाजियाबाद में एसआईआर अभियान में शामिल बीएलओ की “ब्रेन हेमरेज” से मौत

गाजियाबाद में एसआईआर अभियान में शामिल बीएलओ की “ब्रेन हेमरेज” से मौत

गाजियाबाद में एसआईआर अभियान में शामिल बीएलओ की “ब्रेन हेमरेज” से मौत
Modified Date: December 7, 2025 / 01:02 am IST
Published Date: December 7, 2025 1:02 am IST

गाजियाबाद (उप्र), छह दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के रूप में तैनात एक जीव विज्ञान शिक्षक की मोदीनगर के नेहरू नगर स्थित उनके आवास पर कथित तौर पर ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी विज्ञान एवं वाणिज्य इंटर कॉलेज के लाल मोहन सिंह (58) नामक शिक्षक को साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर की ड्यूटी सौंपी गई थी।

कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि सिंह अस्वस्थ थे और घर-घर जाकर सत्यापन कार्य के कारण ‘काफी दबाव’ में थे।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि यह काम किसी भी कीमत पर पूरा किया जाना चाहिए। वह तनाव में काम कर रहे थे।’

मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमित सक्सेना ने कहा, ‘एसडीएम मोदीनगर ने मुझे सूचित किया कि लाल मोहन सिंह की शुक्रवार रात ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई। एसडीएम घटना के बाद के प्रशासनिक पहलुओं की जांच कर रहे हैं।’

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में