तेलंगाना सरकार दो जून को राज्य का स्थापना दिवस मनाएगी |

तेलंगाना सरकार दो जून को राज्य का स्थापना दिवस मनाएगी

तेलंगाना सरकार दो जून को राज्य का स्थापना दिवस मनाएगी

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 09:10 PM IST, Published Date : May 24, 2024/9:10 pm IST

हैदराबाद, 24 मई (भाषा) तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस समारोह दो जून को यहां सिकंदराबाद के परेड मैदान में आयोजित किया जाएगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक निर्वाचन आयोग द्वारा तेलंगाना सरकार को राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित करने की अनुमति देने के बाद मुख्य सचिव शांति कुमारी ने अधिकारियों को उचित तरीके से विस्तृत व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

तेलंगाना राज्य का गठन दो जून 2014 को हुआ था। मुख्य सचिव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य स्थापना दिवस समारोह के लिए की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की।

विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सबसे पहले ‘गन पार्क’ जाएंगे और ‘तेलंगाना अमरवीरुला स्तूपम’ पर उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिन्होंने तेलंगाना राज्य के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।

मुख्य सचिव ने सांस्कृतिक विभाग को समारोह के माहौल के अनुरूप कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों को सफाई, समतलीकरण, पानी देने, स्वच्छता और स्वच्छ स्थितियों के रखरखाव और सजावटी झंडों की व्यवस्था करने का प्रभार सौंपा गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी विभागों को समन्वय से काम करने और समारोह को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए कहा गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक रवि गुप्ता और अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)