Pulwama Attack: आज ही के दिन उजड़ गई थी 40 परिवारों की खुशियां, कहानी सुनकर कांप उठा था पूरा देश, जानें कैसे हुआ था पुलवामा हमला?
Pulwama Attack: आज ही के दिन उजड़ गई थी 40 परिवारों की खुशियां, कहानी सुनकर कांप उठा था पूरा देश, जानें कैसे हुआ था पुलवामा हमला?
Pulwama Attack | Photo Credit: IBC24
- पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे
- 14 फरवरी को ब्लैक डे मनाया जाता है
- घटना को घटे 6 साल बीत गए हैं
नई दिल्ली: Pulwama Attack आज 14 फरवरी का दिन है। 6 साल पहले आज ही के दिन पूरा देश रोया था। जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इसे भारत के इतिहास का काला दिन माना जाता है। हर साल 14 फरवरी को ब्लैक डे मनाया जाता है। इस घटना को घटे 6 साल बीत गए हैं लेकिन आज भी इसकी कहानी सुनकर लोगों की रूह कांप उठती है।
Pulwama Attack कैसे हुआ पुलवामा हमला?
दरअसल, 14 फरवरी 20219 को श्री नगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के गोरीपोरा में आतंकियों ने यह हमला किया था। सीआरपीएफ के काफिले में 60 से भी ज्यादा सैन्य वाहन थे। इन वाहनों में करीब 2547 जवान मौजूद थे। जो कार वाहनों से टकराई वह विस्फोटक से भरी हुई थी। जैसे ही कार ने सैन्य बसों में टक्कर मारी एक जबरदस्त विस्फोट हुआ। यह धमाका इतना खतरनाक था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उस दौरान पुलवामा के आसपास का वातावरण आग और धुएं से ढक गया था। हमले में 40 जवान बलिदान हुए थे।
जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी
अवंतीपोरा में हुए इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। धमाका इतना तेज था कि कई बसों के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले ने देश को अंदर तक झकझोर दिया था। आतंकियों की इस हरकत से भारतीयों की आंखें नम हो गई थीं और अब सभी की निगाह रिटैलिएट पर थी।

Facebook



