Modi Cabinet Decision : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म.. नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन को मिली मंजूरी, साथ ही इन प्रस्तावों पर लगी मोदी सरकार की मुहर

Modi Cabinet Decision : आज दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।

Modi Cabinet Decision : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म.. नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन को मिली मंजूरी, साथ ही इन प्रस्तावों पर लगी मोदी सरकार की मुहर

Satna News in Hindi | Source : IBC24

Modified Date: January 29, 2025 / 03:54 pm IST
Published Date: January 29, 2025 3:50 pm IST

नई दिल्ली। Modi Cabinet Decision : आज दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट में नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन को मंजूरी मिल गई है। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विवी वैष्णव ने मीडिया को दी। अश्विवी वैष्णव ने कहा कि अर्थव्यवस्था और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए कई फैसले लिए गए हैं। इसी श्रृंखला में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन को मंजूरी दी।

read more : MP Transfer Policy Order : अब ऐसे होंगे कर्मचारियों के ट्रांसफर, इनसे लेनी होगी अनुमति, जारी हुई गाइडलाइन 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “मंत्रिमंडल ने हरित प्रौद्योगिकियों के लिए महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों के लिए एक लचीला मूल्य श्रृंखला बनाने के लिए ‘राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन’ को मंजूरी दी है, जिसका सात वर्षों में 34,300 करोड़ रुपये का परिव्यय है…राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन (एनसीएमएम) 16,300 करोड़ रुपये के व्यय वाला एक मिशन है…मिशन का प्रारंभिक चरण छह साल का होगा…”

 ⁠

 

किसानों के लिए हित में लिए गए फैसले

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “किसानों के हित में कई फैसले लिए गए हैं…गन्ना प्रसंस्करण के विभिन्न चरणों में रासायनिक प्रक्रियाओं के उपयोग के संबंध में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। हम सभी जानते हैं कि इथेनॉल उत्पादन से देश की अर्थव्यवस्था को काफी लाभ हुआ है। यह किसानों के लिए फायदेमंद रहा है, विदेशी मुद्रा की बचत करता है और पर्यावरणीय स्थिरता का समर्थन करता है। अक्टूबर में समाप्त हुए पिछले इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) में, इथेनॉल ने 40,000 करोड़ रुपये के लाभ में योगदान दिया…”

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years