Election Commission PC: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में होगी SIR, आज रात 12 बजे से फ्रीज कर दी जाएगी मतदाता सूची

Election Commission PC: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में होगी SIR, आज रात 12 बजे से फ्रीज कर दी जाएगी मतदाता सूची

Election Commission PC: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में होगी SIR, आज रात 12 बजे से फ्रीज कर दी जाएगी मतदाता सूची

Election Commission PC | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 27, 2025 / 05:05 pm IST
Published Date: October 27, 2025 5:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 12 राज्यों में होगा SIR
  • आज रात 12 बजे से फ्रीज कर दी जाएगी मतदाता सूची
  • तीन बार घर पहुंचकर वोटर की जांच करेंगे BLO

नई दिल्ली: Election Commission PC भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी हैं। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में SIR यानी मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के दूसरे चरण का ऐलान किया है।

Election Commission PC आयोग ने बताया कि इस चरण में 12 राज्यों को चुना गया है, जिसमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप शामिल हैं। जहां मतदाता सूची को अपडेट और सुधारने का काम किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज रात से ही दूसरे चरण में 12 राज्यों में वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। आपको बता दें कि यह प्रक्रिया हाल ही में बिहार में पूरी हुई थी, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने को है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि SIR का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है। इस चरण में मतदाता सूची के अपडेशन, नए वोटरों के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का काम किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि हमने SIR की शुरुआत बिहार से की थी। यहां SIR कामयाब रहा। इसे लेकर राज्य में जीरो शिकायत मिलीं।

 ⁠

तीन बार घर पहुंचकर वोटर की जांच करेंगे BLO

मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि जिन राज्यों में विशेष गहन पुनरीक्षण होने वाला है, वहां की मतदाता सूची आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएगी। हर बूथ पर एक बीएलओ (BLO) और हर विधानसभा क्षेत्र में एक ईआरओ तैनात रहेगा। आज ही सभी मतदाताओं के लिए इन्यूमेरेशन फॉर्म (EF) प्रिंट किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा कि प्रत्येक बीएलओ कम से कम तीन बार हर घर जाकर जानकारी जुटाएंगे। जो मतदाता अपने क्षेत्र से बाहर हैं, वे यह फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकेंगे। इस प्रक्रिया के दौरान किसी अतिरिक्त दस्तावेज या फॉर्म की आवश्यकता नहीं होगी।

 

इन्हें भी पढ़े:-

Ram Mandir News: भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण कार्य, अब नहीं होगी कोई असुविधा 

Morena Crime News: रिटायर्ड शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण, 24 घंटे बाद इस हाल में सड़क किनारे मिला, इलाके में फैली सनसनी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।