Adhir Ranjan Chaudhary Big Blame : संविधान की कॉपी से गायब है सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के दावे से मची सनसनी
Adhir Ranjan Chaudhary Big Blame : संसद के विशेष सत्र के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है।
Adhir Ranjan
नई दिल्ली : Adhir Ranjan Chaudhary Big Blame : संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है। आज महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होगी। तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक मामले के तूल पकड़ने की आशंका है। दरअसल, संसद के विशेष सत्र के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा जारी की गई संविधान की कॉपी में सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द हटा दिया गया है। यही बात टीएमसी की सांसद डोला सेन ने भी कही। डोला सेना के मुताबिक, पार्टी इसका विरोध करेगी।
नए संसद भवन में प्रवेश के दौरान दी गई थी संविधान की प्रति
Adhir Ranjan Chaudhary Big Blame : बता दें कि, नरेंद्र मोदी अगुवाई में सभी सांसदों ने मंगलवार को नए संसद भवन में प्रवेश किया था। इस दौरान सांसदों को संविधान की एक-एक प्रति भी भेंट की गई थी। अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने एक्स हैंडल के जरिए सरकार पर यह बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नई संसद में हमें संविधान की जो कॉपी दी गई, उसमें सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द नहीं हैं।
कॉपी से सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द गायब’, कांग्रेस और TMC का बड़ा आरोप
Adhir Ranjan Chaudhary Big Blame : लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, अगर ये दो शब्द संविधान में मौजूद नहीं हैं, तो यह चिंताजनक बात है। सरकार ने यह बदलाव बहुत ‘चतुराई’ से किया और उनके इरादे सही नहीं है। मैं इस मुद्दे को संसद में उठाना चाहता था, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला।
▶️संविधान से मोदी सरकार ने हटाए सेक्युलर और सोशलिस्ट?
▶️कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का दावा- नए संसद में एंट्री के समय मिली कॉपी में नहीं थे ये शब्द@adhirrcinc | @INCIndia | @BJP4India | #NewParliament pic.twitter.com/5Ztukdg58V
— IBC24 News (@IBC24News) September 20, 2023

Facebook



