Nawaz Sharif statement: ‘भारत चांद पर पहुंच गया और हम दुनिया वालों से भीख मांग रहे’, पूर्व PM ने जताया अफसोस…

Former PM Nawaz Sharif exposed Pakistan पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है.

  •  
  • Publish Date - September 20, 2023 / 10:07 AM IST,
    Updated On - September 20, 2023 / 10:07 AM IST

Former PM Nawaz Sharif exposed Pakistan: लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि उनका देश दुनिया के सामने मदद की गुहार लगा रहा है, जबकि भारत ने चांद पर पहुंचने के अलावा जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। पाकिस्तान के पूर्व पीएम ने देश के आर्थिक संकट के लिए पूर्व जनरल और न्यायाधीशों को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तानी वेबसाइट द ट्रिब्यून एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज ने सवालिया लहजे में पूछा कि पाकिस्तान आज भारत की तरह तरक्की क्यों नहीं कर रहा है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान 1-1 अरब डॉलर चीन और अरब देशों सहित दुनियाभर से मांग रहा है।

Read more: Kisan Rin Portal: किसानों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, केंद्रीय कृषि मंत्री का ऐलान सुनकर खुश हो जाएंगे सभी 

शरीफ ने कहा कि ये अफसोस की बात है कि पाकिस्तान गले तक कर्ज में डूबा हुआ है और इसे नहीं चुकाने की कगार पर है, और देश के प्रधानमंत्री को भीख का कटोरा लेकर पैसा मांगने के लिए बीजिंग और अरब देशों की राजधानियों में जाना पड़ रहा है। ऐसे में हमारी उनके सामने क्या इज्जत रह गई है। हम कंगाल होने की कगार पर हैं।

Read more: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में मुकेश अंबानी के घर लगा सितारों का मेला 

Former PM Nawaz Sharif exposed Pakistan: नवाज शरीफ ने दावा किया कि भारत ने उनके कार्यकाल में पाकिस्तान द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों का अनुकरण किया था। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बने, तो देश के खजाने में केवल एक अरब डॉलर थे, लेकिन उनके पास 600 अरब डॉलर हैं। वे कहां से कहां पहुंच गए हैं। शरीफ ने आगे कहा कि ‘हमने पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचाने की कीमत चुकाई है और हमने अपने देश के लिए यह बलिदान ईमानदारी से दिया है।’ उन्होंने दावा किया कि पीएमएलएन आगामी चुनावों में सफल होकर उभरेगा।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें