युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुद का गला काट दिया

युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुद का गला काट दिया

युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुद का गला काट दिया
Modified Date: October 2, 2023 / 10:28 pm IST
Published Date: October 2, 2023 10:28 pm IST

जयपुर, दो अक्टूबर (भाषा) जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने युवती की हत्या के बाद खुद का गला काट लिया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि लोहा मंडी के पास एक खाली जगह पर युवक और युवती खून से लथपथ पाये गये। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि युवक-युवती की पहचान क्रमश: किशन सैनी (26) और ज्योति सैनी (23) के रूम में की गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। सिंह ने कहा कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज नोमान सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में