Shubhendu Adhikari challenges Mamta Banerjee

‘….तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा’, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने इस राज्य के मुख्यमंत्री को दी चुनौती

'....तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा' भाजपा के वरिष्ठ नेता ने इस राज्य के मुख्यमंत्री को दी चुनौती

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2023 / 06:45 AM IST, Published Date : April 21, 2023/6:41 am IST

कोलकाता : Shubhendu Adhikari challenges Mamta Banerjee : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर वह ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने में नाकाम रहे तो राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अपनी टिप्पणी को लेकर अदालत जाने की भी चुनौती दी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बरकरार रखने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था।

Read More : बेरोजगारी भत्ता के साथ मिलेगा कौशल विकास का लाभ, 24 घंटे खुला है बेरोजगारी भत्ता पोर्टल… 

Shubhendu Adhikari challenges Mamta Banerjee : अधिकारी ने एक भाषण में कहा, ‘अगर मैं ममता बनर्जी को लोकतांत्रिक तरीके से हराने और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री बनाने में विफल रहा तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।’ ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि अगर यह साबित हो जाता है कि उन्होंने टीएमसी की राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा रद्द करने के लिए अमित शाह को फोन किया था, तो वह इस्तीफा दे देंगी। टीएमसी ने बुधवार को एक पत्र के माध्यम से अधिकारी को अपने ‘झूठे और अपमानजनक दावों’ को वापस लेने के लिए कहा और उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक