Cotton Candy Banned In Himachal Pradesh

Cotton Candy Banned In Himachal Pradesh: प्रदेश में बुढ़िया के बाल वाली कैंडी बनाने और बेचने पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाया बैन, इस वजह से लिया गया फैसला

Cotton Candy Banned In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने दोनों पर बैन लगा दिया है।

Edited By :   Modified Date:  March 16, 2024 / 01:43 PM IST, Published Date : March 16, 2024/1:13 pm IST

शिमला : Cotton Candy Banned In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कॉटन कैंडी बनाने और बेचने दोनों पर बैन लगा दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में बेची जाने वाली कॉटन कैंडी में हानिकारक रसायन पाए गए हैं। शहर के विभिन्न विक्रेताओं से लिए गए कॉटन कैंडी के छह नमूने सुरक्षा मानकों को पूरा करने में विफल रहे हैं। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है। सैंपल फेल होने पर पर यह बड़ा फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें : Congress Manifesto 2024 PDF: ‘किसानों का कर्ज माफ…हर माह 2000 रुपए पेंशन…महिलाओं को भी हर महीने 2000’ लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस का गारंटी पत्र जारी

इन शहरों से लिए गए थे सैंपल

Cotton Candy Banned In Himachal Pradesh: बता दें की सोलन, शिमला, बिलासपुर और अन्य शहरों में इनके सैंपल भरे गए थे। इसमें हानिकारक केमिकल पाया गया है। सोलन में 20 फरवरी को शहर से सात सैंपल भरे थे, जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा था। कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल है, जिससे कैंसर हो सकता है। इस दौरान सरकार ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिंक, ऑरेंज, पर्पल, येलो, सी ग्रीन, व्हाइट और ग्रीन-पर्पल मिक्स कॉटन कैंडी के सैंपल भरे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp