Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने की मची होड़, पुलिस के रवैये से श्रद्धालुओं में नाराजगी, लगाए मुर्दाबाद के नारे
Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने की मची होड़, पुलिस के रवैये से श्रद्धालुओं में नाराजगी, लगाए मुर्दाबाद के नारे
Kedarnath Temple | Photo Credit: IBC24
- 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए
- भीड़ और अव्यवस्था के कारण श्रद्धालु गुस्से में
- पुलिस और प्रशासन के व्यवहार पर सवाल
केदारनाथ: Kedarnath Temple केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 2 मई को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इस पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने कपाट खुलने से पहले मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर पूजा-अर्चना की और कपाट खुलने के बाद दर्शन कर बाबा केदार का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही सीएम धामी ने भंडारे का प्रसाद बांटा। शुरुआत बेहद शुभ और भव्य रही।
Kedarnath Temple लेकिन अब, महज दो दिन बाद ही हालात बदले-बदले नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अब प्रशासन और पुलिस के रवैये से काफी नाराज़ दिखाई दे रही है। हालत ये है कि केदारनाथ धाम में “मुर्दाबाद” के नारे तक लगने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि यहां भीड़ को मैनेज करने की तैयारी तो की गई थी, लेकिन ज़ाहिर है कि वो नाकाफी साबित हो रही है। घंटों तक लाइन में खड़े रहकर भी दर्शन न मिलने से श्रद्धालु बिफर पड़े। पुलिस के व्यवहार को लेकर खासा गुस्सा देखा जा रहा है। कई लोग शिकायत कर रहे हैं कि धक्का-मुक्की, बदसलूकी, और अव्यवस्था ने उनकी यात्रा का पूरा अनुभव खराब कर दिया।
2 दिन पहले केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह वहाँ मौजूद रहे।श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद भी बाटा।लेकिन दो दिन बाद श्रद्धालुओं की भीड़ वहाँ मुर्दाबाद के नारे लगा रही हैं।दर्शन करने वाली भीड पुलिस के रवैये से नाराज़ है।सरकार को कम से कम भगवान के दर्शन के तो… pic.twitter.com/XbsVD9KATX
— Aadesh Rawal (@AadeshRawal) May 4, 2025

Facebook



