Mirchi Attack Robbery in Morena: दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट, चीखता रह गया व्यापारी, CCTV में कैद हुए बदमाश

दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट...Mirchi Attack Robbery in Morena: Lakhs of rupees robbed in broad daylight by putting chilli

Mirchi Attack Robbery in Morena | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सबलगढ़ मंडी में दिनदहाड़े 6.5 लाख की लूट,
  • व्यापारी पर मिर्ची पाउडर फेंककर बदमाश फरार,
  • व्यापारियों में आक्रोश, दी बाजार बंद की चेतावनी,

This browser does not support the video element.

मुरैना: Mirchi Attack Robbery in Morena: जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित कृषि उपज मंडी उस समय सनसनी का केंद्र बन गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को निशाना बनाकर 6 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। वारदात शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है, जब व्यापारी मनोज कुमार मजदूरों का भुगतान करने के बाद रकम बैग में रखकर घर लौट रहे थे।

Read More: Emergency Session Pakistan Parliament: पाकिस्तान में मचा हड़कंप! भारत के जवाब से डरे पाक ने बुलाई संसद का आपात सत्र, आधी रात को राष्ट्रपति ने जारी किया नोटिस

Mirchi Attack Robbery in Morena: रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही व्यापारी मंडी परिसर से निकले, दो बाइक सवार बदमाशों ने सामने आकर उनकी आंखों में लाल मिर्ची पाउडर फेंक दिया और बैग झपट कर फरार हो गए। व्यापारी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमारी परमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं।

Read More: Kidnapping Gang Ujjain: संडे को उठा ले गए, मंडे को गिरफ्तार! एमपी में अपहरण गैंग का क्राइम प्लान फेल, पुलिस ने दबोचे 8 आरोपी

Mirchi Attack Robbery in Morena: पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया जिसमें दो संदिग्ध युवक बाइक पर भागते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। थाना प्रभारी के अनुसार बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं घटना के बाद सबलगढ़ के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द लूट का खुलासा नहीं हुआ तो सोमवार से बाजार बंद करने की चेतावनी दी गई है।

Read More: Couple Fraud In Ujjain: ‘इंवेस्ट करो’ कहकर लगाया चूना! हाईटेक बंटी-बबली ने गिरवी रखा नकली सोना, उड़ा लिए 1.10 करोड़, ऐसे रची ठगी की साजिश

Mirchi Attack Robbery in Morena: व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी में लंबे समय से लाइट व्यवस्था की मांग की जा रही थी लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अंधेरे की वजह से मंडी परिसर में लगे कैमरे स्पष्ट फुटेज नहीं दे पाए, जिससे आरोपियों की पहचान मुश्किल हो गई। गौरतलब है कि मनोज कुमार मंडी में गेहूं और सरसों जैसी फसलों की खरीद-फरोख्त करते हैं और घटना के वक्त वे अपनी दुकान से निकलकर घर लौट रहे थे।

मुरैना लूट कांड" कब और कहाँ हुआ था?

"मुरैना लूट कांड" शुक्रवार देर शाम सबलगढ़ थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडी में हुआ, जहाँ एक व्यापारी से 6.5 लाख रुपए लूट लिए गए।

इस "मुरैना लूट कांड" में कितने लोग शामिल थे?

इस घटना में दो बाइक सवार अज्ञात बदमाश शामिल थे, जिन्होंने व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर पैसे से भरा बैग छीन लिया।

क्या "मुरैना लूट कांड" के आरोपी पकड़े गए हैं?

पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुराग मिले हैं।

व्यापारियों ने "मुरैना लूट कांड" को लेकर क्या प्रतिक्रिया दी?

व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ, तो सोमवार से बाजार बंद किया जाएगा।

"मुरैना लूट कांड" के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर क्या सवाल उठे हैं?

व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन पर मंडी में लाइट और सुरक्षा कैमरों की अनदेखी का आरोप लगाया है, जिससे अपराधियों की पहचान मुश्किल हो रही है।