असम के पोबितोरा में प्रवासी पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी का संकेत मिला: अधिकारी
असम के पोबितोरा में प्रवासी पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी का संकेत मिला: अधिकारी
मोरीगांव (असम), 18 जनवरी (भाषा) असम के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में शनिवार को पक्षियों की गणना की गई और प्रारंभिक अनुमानों के मुताबिक प्रवासी पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी का संकेत मिला है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अभयारण्य के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रांजल बरुआ ने कहा कि सर्वेक्षण वन विभाग द्वारा गैर सरकारी संगठनों, विशेषज्ञों और स्थानीय लोगों के सहयोग से किया गया।
बरुआ ने कहा, ‘‘अभयारण्य को 10 क्षेत्रों में विभाजित किया गया था और कुल 12 दलों ने पक्षियों की गिनती पूरी की। वर्ष 2023-2024 में 56 प्रजातियों के लगभग 8,000 पक्षियों की पिछली गिनती की तुलना में इस साल लगभग 10,000 पक्षियों की गिनती की गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रारंभिक अनुमान पक्षियों की संख्या में वृद्धि का संकेत देता है और कई नई प्रजातियां देखी गई हैं। संपूर्ण डेटा के संकलन के बाद अंतिम गणना की घोषणा की जाएगी।’’
भाषा संतोष अमित
अमित

Facebook



