अगले विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच सीधा मुकाबला होगा: पलानीस्वामी
अगले विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच सीधा मुकाबला होगा: पलानीस्वामी
चेन्नई, आठ सितंबर (भाषा) अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी और सत्तारूढ़ द्रमुक के बीच सीधा मुकाबला होगा।
जब राज्य में प्रमुख द्रविड़ दलों – द्रमुक और अन्नाद्रमुक – के चुनावी प्रभुत्व के बारे में पूछा गया और अभिनेता-राजनेता विजय द्वारा यह दावा किया गया कि अगले साल का चुनावी मुकाबला उनकी पार्टी टीवीके और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के बीच होगा तो पलानीस्वामी ने कहा कि हर पार्टी नेता की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं और यह उनका व्यक्तिगत विचार है।
उन्होंने अपनी पार्टी अन्नाद्रमुक और द्रमुक का जिक्र करते हुए कहा कि स्पष्ट तथ्य यह है कि तमिलनाडु में मुकाबला केवल दो पार्टियों के बीच है।
‘पीटीआई वीडियोज’ के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि लोग समझदार हैं और वे जानते हैं कि सत्ता हासिल करने की लड़ाई केवल इन दो बड़ी पार्टियों के बीच है।
इतना ही नहीं, अन्नाद्रमुक ने लगभग 31 वर्षों तक तमिलनाडु पर शासन किया और उसके शासनकाल में, लोगों को लाभान्वित करने वाली कई योजनाओं के माध्यम से राज्य देश में सर्वश्रेष्ठ बन गया।
उन्होंने दावा किया, “अपने प्रचार अभियान के दौरान हम लोगों को यह बात स्पष्ट रूप से समझाते हैं। द्रमुक चार साल से सत्ता में है, लेकिन उन्होंने कोई महत्वपूर्ण योजना शुरू नहीं की है।” उन्होंने द्रमुक शासन को जनविरोधी करार दिया।
विपक्ष के नेता पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश

Facebook



