Threat Call To Mumbai Police: ‘नए साल पर शहर में होंगे धमाके’, धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानें क्या है माजरा
Threat Call To Mumbai Police: 'नए साल पर शहर में होंगे धमाके', धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानें क्या है माजरा
Threat Call To Mumbai Police
मुंबई।Threat Call To Mumbai Police: आज साल 2023 का आखिरी दिन है। इस मौके पर शहर के कई हॉटलों और चौक चौराहे पर नए साल का जश्न मनाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। वहीं नए साल की की तैयारी को देखते हुए मुंबई पुलिस के द्वारा भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि नए साल पर पुलिस बंदोबस्त देखते हुए मुंबई पुलिस को अब कुछ धमकी भरे फोन आने लगे हैं। इस फोन ने दावा किया कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहकर फोन कट कर दिया। इस कॉल के बाद सभी पुलिस स्टेशन और क्राइम यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस विभाग में जानकारी लगते ही हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने बताया की यह कॉल कल शाम 6 बजे के करीब आया था जिसके बाद पुलिस ने कई जगह जांच भी की पर अभी तक कुछ भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली है।
15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
बता दें कि कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस इस कॉल का पता लगा रही है कि आखिर किसने कॉल किया और ऐसी जानकारी क्यों दी है। नए साल के एक दिन पहले मुंबई में शाम के समय किसी भी तरह घटना को रोकने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस बल और त्वरित प्रतिक्रिया दल के कर्मियों सहित 15 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। वहीं इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, दादर, बांद्रा, बैंडस्टैंड, जुहू, मध व मार्वे के समुद्री तटों और उन जगहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जहां 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा इंतजाम के हिस्से के रूप में 22 पुलिस उपायुक्तों, 45 सहायक आयुक्तों, 2051 अधिकारियों और 11, 500 सिपाहियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
छेड़छाड़ करने वालो पर होगी कार्रवाई
Threat Call To Mumbai Police: जानकारी दे दें कि धमकी भरे कॉल का यह कोई पहला मामला नहीं है। मेलर ने भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की थी जिसके बाद जांच में पता चला कि यह एक धोखा था। वहीं मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने धमकी भरे मेल के मामले में गुजरात के वडोदरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि साल के पहले शाम पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर है और मुख्य सड़कों व महत्वपूर्ण स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही छेड़छाड़ करने वालों, हंगामा करने वालों और अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



