MP Weather Update/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली : Weather Update Tomorrow : लगभग पूरे देश में मानसून पूरी तरह सक्रीय हो गया है। सभी राज्यों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश हो रही है। खासकर पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में बादलों की तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है, लेकिन, दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में बारिश नहीं होने से उमस बढ़ गई है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 20 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम के मुताबिक, 20 जुलाई को ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय व दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की संभावना है।
Weather Update Tomorrow :वहीं, मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कल यानी 20 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। स्काईमेट के अनुसार,अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, गुजरात, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों, बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। झारखंड, ओडिशा, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है।