जम्मू-कश्मीर में 2025-26 में बिजली की दरों में कोई सामान्य वृद्धि नहीं होगी: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में 2025-26 में बिजली की दरों में कोई सामान्य वृद्धि नहीं होगी: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में 2025-26 में बिजली की दरों में कोई सामान्य वृद्धि नहीं होगी: उमर अब्दुल्ला
Modified Date: January 2, 2026 / 04:29 pm IST
Published Date: January 2, 2026 4:29 pm IST

जम्मू, दो जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में केंद्र-शासित प्रदेश में बिजली की दरों में कोई सामान्य वृद्धि नहीं होगी।

उमर ने केंद्र-शासित प्रदेश में सुबह और शाम के समय में बिजली की खपत पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगने की आशंकाओं के बीच यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू-कश्मीर में 2025-26 में बिजली की दरों में कोई सामान्य वृद्धि नहीं की गई है और ‘टाइम ऑफ डे’ (टीओडी) टैरिफ अपरिवर्तित रहेगा।”

 ⁠

उसने कहा कि सरकार ने बिजली दरों को किफायती बनाए रखकर लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देना जारी रखा है।

जम्मू-कश्मीर विद्युत विकास निगम लिमिटेड ने संयुक्त विद्युत नियामक आयोग के समक्ष आवेदन दायर कर सुबह और शाम के समय में उपभोक्ताओं पर लगाए जाने वाले मौजूदा 20 प्रतिशत अधिभार में वृद्धि की मांग की थी।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में