पीएम मोदी का राजधानी में रोड शो, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, आवागमन के ये रास्ते रहेंगे बंद

These roads of Delhi will be closed tomorrow for PM Modi's road show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में ग्रैंड रोडशो करेंगे।

पीएम मोदी का राजधानी में रोड शो, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, आवागमन के ये रास्ते रहेंगे बंद

These roads of Delhi will be closed tomorrow for PM Modi's road show

Modified Date: January 15, 2023 / 07:25 pm IST
Published Date: January 15, 2023 7:25 pm IST

These roads of Delhi will be closed tomorrow for PM Modi’s road show : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में ग्रैंड रोडशो करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में पीएम मोदी के होने वाले रोड शो में बीजेपी के अन्य दिग्गज भी रहेंगे। भारी भीड़ और जाम की स्थितियों को देखते हुए राजधानी की कई प्रमुख सड़कों को सोमवार को बंद करने की एडवाइजरी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है। करीब दर्जन मार्गों को डायवर्ट किया गया है। अगर जरूरी न हो तो बाहर निकलने से परहेज करने का सुझाव दिया गया है।

read more : Jio का शानदार रिचार्ज प्लान, महज 200 रुपए में पूरे साल भर कर पाएंगे अपनी मर्जी से मुफ्त में बात, SMS और डेटा भी मिलेगा मुफ्त 

 

 ⁠

These roads of Delhi will be closed tomorrow for PM Modi’s road show : पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिज वे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।

read more : 9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, पड़ोस के ही नाबालिग लड़कों ने बनाया हवस का शिकार, जांच में जुटी पुलिस 

 

इन मार्गों से गुजरेगा मोदी को रोड शो

These roads of Delhi will be closed tomorrow for PM Modi’s road show : दिल्ली पुलिस के मुताबिक बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड, पंचकुआं रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग, रानी झांसी रोड , डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर रोड शो के दौरान भारी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years