उडुपी दुष्कर्म मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
उडुपी दुष्कर्म मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार
उडुपी, 26 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के उडुपी में 20 वर्षीय युवती से कथित बलात्कार के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उडुपी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान 23 वर्षीय अभय के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि अभय ने ही मामले के मुख्य आरोपी अल्ताफ को मादक पदार्थ की आपूर्ति की थी और जुर्म के बाद भागने में उसकी मदद की थी।
पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को उडुपी के कर्कला इलाके में युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे बलात्कार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 24 अगस्त को अल्ताफ और उसके साथी जेवियर रिचर्ड को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने बताया कि अभय के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
भाषा, इन्दु
नोमान जोहेब
जोहेब

Facebook



