बिमल गुरुंग के अनशन का तीसरा दिन, जीजेएम ने ममता से मांगों पर गौर करने को कहा

बिमल गुरुंग के अनशन का तीसरा दिन, जीजेएम ने ममता से मांगों पर गौर करने को कहा

बिमल गुरुंग के अनशन का तीसरा दिन, जीजेएम ने ममता से मांगों पर गौर करने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: May 27, 2022 11:17 pm IST

कोलकाता, 27 मई (भाषा) गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) प्रमुख बिमल गुरुंग के अनशन के तीसरे दिन शुक्रवार को पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से दार्जिलिंग का प्रशासन चलाने वाले गोरखालैंड टेरिटोरियल प्रशासन (जीटीए) के चुनाव टालने और उसके अधिकार क्षेत्र में विस्तार की मांगों पर गौर करने को कहा।

गुरुंग बुधवार से ही दार्जिलिंग के सिंगमारी स्थित जीजेएम कार्यालय में अनशन पर बैठे हैं।

जीजेएम के महासचिव रोशन गिरि ने कहा, ‘‘बिमल जी पहाड़ के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। उनके अनशन का तीसरा दिन है और यह सभी 396 मौजों को जीटीए के प्रशासन के तहत लाए जाने तक जारी रहेगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे व्यक्तिगत रूप से इस पर गौर करने को कहा है।’’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर जीटीए का चुनाव 26 जून को कराने की बात कही। जीटीए का पिछला चुनाव 2012 में हुआ था जिसमें जीजेएम ने सभी 45 सीट पर जीत दर्ज की थी।

भाषा अर्पणा संतोष

संतोष


लेखक के बारे में