तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शीतकाल के लिए साप्ताहिक उड़ानों की संख्या बढ़ाई
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शीतकाल के लिए साप्ताहिक उड़ानों की संख्या बढ़ाई
तिरुवनंतपुरम, 26 अक्टूबर (भाषा) तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने इस वर्ष ग्रीष्मकाल की साप्ताहिक उड़ानों की तुलना में शीतकाल के लिए अपनी उड़ानों की संख्या 22 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। हवाई अड्डे ने अपनी परिचालन सारणी जारी करते हुए यह जानकारी दी।
हवाई अड्डे की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि तिरुवनंतपुरम (केरल) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड द्वारा संचालित हवाई अड्डे से उड़ानों के परिचालन की नयी समय सारणी 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 के बीच प्रभावी रहेगी।
बयान में कहा गया कि इस समय सारणी के तहत तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डा 732 साप्ताहिक ‘एयर ट्रैफिक मूवमेंट’ (एटीएम) का प्रबंधन करेगा, जो 2025 की गर्मियों में 600 था।
बयान के अनुसार, नवी मुंबई, मंगलुरु और त्रिची नए गंतव्य हैं।
इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन में नौ प्रतिशत की वृद्धि होगी तथा साप्ताहिक एटीएम की संख्या 300 से बढ़कर 326 हो जाएगी।
बयान में कहा गया है कि घरेलू सेवाओं में 35 प्रतिशत की वृद्धि होगी तथा साप्ताहिक एटीएम की संख्या 300 से बढ़कर 406 हो जाएगी।
तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शीतकालीन नयी समय सारणी तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के केरल और उससे आगे के लिए एक पसंदीदा प्रवेश द्वार के रूप में बढ़ते महत्व को दर्शाता है। बेहतर कनेक्टिविटी और नए मार्गों के साथ हम क्षेत्रीय गतिशीलता और आर्थिक विकास को समर्थन देना जारी रखेंगे।’’
तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है, जो अदाणी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है।
भाषा यासिर शफीक
शफीक

Facebook



