Jharkhand Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिनों तक बादल और कोहरे की चादर में ढका रहेगा ये इलाका
Jharkhand Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिनों तक बादल और कोहरे की चादर में ढका रहेगा ये इलाका
Jharkhand Weather Update
- झारखंड में 23 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना
- दृश्यता 50 से 200 मीटर तक सीमित रहेगी
- न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं
रांची: Jharkhand Weather Update झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता बुरी तरह प्रभावित होगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है उनमें पलामू, देवघर, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद शामिल हैं।
Jharkhand Weather Update इसमें कहा गया है कि इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता में काफी कमी आ सकती है और यह 50 से 200 मीटर के बीच रहेगी। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, ‘झारखंड के निचले क्षोभमंडल में हल्की दक्षिण-पूर्वी से पूर्वी हवाएं चल रही हैं। उत्तरी और कुछ मध्य जिलों के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। यह स्थिति 23 दिसंबर तक बनी रहेगी।’
उन्होंने कम दृश्यता के कारण सुबह-सुबह यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में रांची में राज्य का सबसे कम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद गुमला (6.9 डिग्री), खूंटी और लोहरदगा (दोनों 7.6 डिग्री) का स्थान रहा। इसमें कहा गया है कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है।

Facebook



