लोकसभा स्पीकर के लिए सबसे आगे BJP की इस नेत्री का नाम! छत्तीसगढ़ से है कनेक्शन, नायडू भी नहीं कर पाएंगे ‘ना’

New Lok Sabha Speaker Name: कहा जा रहा है कि यदि टीडीपी जिद पर अड़ती है तो भाजपा डी. पुरंदेश्वरी का नाम आगे कर सकती है ताकि नायडू नहीं न कर सकें।

लोकसभा स्पीकर के लिए सबसे आगे BJP की इस नेत्री का नाम! छत्तीसगढ़ से है कनेक्शन, नायडू भी नहीं कर पाएंगे ‘ना’

Parliament Winter Session 2024 | Source : Twitter

Modified Date: June 15, 2024 / 06:53 pm IST
Published Date: June 15, 2024 6:49 pm IST

नई दिल्ली : New Lok Sabha Speaker Name एनडीए-3 में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पुरानी टीम को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, इससे यह भी माना जा रहा है कि शायद मौजूदा स्पीकर ओम बिरला को भी एक और कार्यकाल मिल जाए, लेकिन इस बीच जो बड़ी बात सामने आ रही है कि यदि लोकसभा स्पीकर बदलना पड़ा तो छत्तीसगढ़ की पूर्व प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी का नाम सामने तेजी से आ रहा है।

आपको बता दें कि आगामी 24 जून से शुरू हो रहे 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होना तय है। इसके साथ ही नये स्पीकर को लेकर घटक दलों में भी चर्चा तेज है। सबसे ज्यादा दबाव टीडीपी की तरफ से बताया जा रहा है कि वह अपना स्पीकर बनाना चाहती है, लेकिन सत्ता पक्ष इसके लिए तैयार नहीं। कहा जा रहा है कि यदि टीडीपी जिद पर अड़ती है तो भाजपा डी. पुरंदेश्वरी का नाम आगे कर सकती है ताकि नायडू नहीं न कर सकें।

दरअसल छत्तीसगढ़ की पूर्व बीजेपी प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश भाजपा की अध्यक्ष हैं और वह टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की बहन भी हैं। ऐसे में टीडीपी के लिए उनकी उम्मीदवारी का विरोध करना आसान नहीं होगा।

 ⁠

वहीं यह भी माना जा रहा है कि शायद मौजूदा स्पीकर ओम बिरला को भी एक और कार्यकाल मिल जाए। लेकिन यह काफी इस बात पर निर्भर करेगा कि एनडीए के घटक दलों का रुख क्या रहता है। इसमें दो बातें देखने यह वाली होंगी। एक तो यह कि टीडीपी अपने उम्मीदवार को लेकर दबाव नहीं डाले। दूसरा, ओम बिरला को लेकर घटक दलों का रुख क्या रहता है?

इसके अलावा भाजपा से कुछ वरिष्ठ सांसदों के नाम भी स्पीकर पद के लिए चल रहे हैं। इनमें सातवीं बार सांसद बने भृतहरि माहताब और छह बार के सांसद राधामोहन सिंह के नाम भी प्रमुख हैं।

जदयू करेगी भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन

जदयू के नेता केसी त्यागी ने शुक्रवार को स्पष्ट कर दिया है कि उनका दल स्पीकर के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करेगा। इससे यह तो स्पष्ट है कि जदयू अपना कोई उम्मीदवार नहीं लाने जा रही है, लेकिन यह भी देखना होगा कि क्या जदयू भाजपा के उम्मीदवार पर अपनी सहमति जरूरी समझती है या इसे भाजपा पर ही छोड़ देती है।

पुराने इतिहास पर डालें नजर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जब टीडीपी एनडीए में शामिल हुई थी। उस समय चंद्रबाबू नायडू ने अपने दल का स्पीकर बनाने में सफलता हासिल की थी। तब जीएमसी बालयोगी पहले 12वीं एवं बाद में 13वीं लोकसभा के स्पीकर बने थे। स्पीकर पद चाहने की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि इसके जरिये टीडीपी सुरक्षित होना चाहती है कि उसके दल को यदि तोड़ा जाता है तो ऐसे में स्पीकर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

read more: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को रायगड़ा में डिप्थीरिया के प्रसार को रोकने का निर्देश दिया

read more:  IAS Transfer News: बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 20 आईएएस अफसरों का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com