वाहन चालकों के लिए जरूरी हुआ ये दस्तावेज, नहीं दिखाया तो जाना पड़ सकता है जेल
This document is necessary for drivers, if not shown, may have to go to jail

नई दिल्लीः सर्दियों के मौसम को देखते हुए प्रदुषण को लेकर दिल्ली सरकार सख्त हो गई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र को अनिवार्य कर दिया है। जांच के दौरान प्रमाण पत्र नहीं होने पर जेल में दाखिल होना पड़ सकता है। इसके साथ ही 10,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
read more : सिक्का 1 रुपए का, 10 करोड़ रुपए में हुआ सौदा, जानिए ऐसी क्या है खासियत
दरअसल, सर्दियों के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा सरकार इनसे निपटने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। दिल्ली परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से कहा है कि वाहन मालिकों को छह महीने तक की कैद या 10,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकता हैं।
read more : असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात में चुनाव लड़ने का किया ऐलान, प्रदेश में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां
परिवहन विभाग द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि पीयूसी सर्टिफिकेट न दिखाने वाले वाहन चालकों का तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय सरकार के परिवहन विभाग ने दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए यह प्रयास शुरू किया है।