यह रैली किसी पर कोई आरोप लगाने के लिए नहीं, पवार बोले – मैं यहां आप सभी से माफी मांगने आया हूं…

यह रैली किसी पर कोई आरोप लगाने के लिए नहीं : This rally is not to accuse anyone, Pawar said - I have come here to apologize to all of you...

यह रैली किसी पर कोई आरोप लगाने के लिए नहीं, पवार बोले – मैं यहां आप सभी से माफी मांगने आया हूं…
Modified Date: July 9, 2023 / 07:01 am IST
Published Date: July 8, 2023 8:59 pm IST

नासिक । एक जनसभा को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा यह रैली किसी पर कोई आरोप लगाने के लिए नहीं है। मैं यहां आप सभी (येओला के लोगों) से माफी मांगने आया हूं। मेरा निर्णय गलत था, आपने मुझ पर भरोसा किया और मेरी पार्टी को वोट दिया लेकिन मेरा निर्णय (येवला से छगन भुजबल को विधायक बनाने का) विफल रहा। अत: आपसे क्षमा मांगना मेरा कर्तव्य है। अगली बार जब मैं दोबारा यहां आऊंगा तो वादा करता हूं कि गलती नहीं दोहराऊंगा।

 

 


लेखक के बारे में