School Viral Video: सरकारी स्कूलो में क्या क्या होता ये शायद आप नहीं जानते होंगे। लेकिन हम आपको बताने वाले एक ऐसी घटना जिसे देख कर आप भी चौक जाएंगे। प्राइमरी कक्षा के बच्चो से किस तरह टॉयलेट साफ कराया जा रहा है। मामला ग्रमीण इलाके का है, जहां शिक्षको के गैर जिम्मेदारी वाले व्योहार के कारण छात्रों से टॉयलेट साफ कराएं जा रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हजारो कमेंट आपको मिल जाएंगे।
Read More:2023 विस चुनाव में यह पार्टी भी लड़ेगी चुनाव, उतार सकती है इतने उम्मीदवार
टॉयलेट सीट साफ करते दिखा बालक
वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि लड़का किस तरह से गंदा टॉयलेट को साफ कर रहा है। घटना उत्तरप्रदेश के बलिया जिले की है, जहां एक प्राथमिक कक्षा के बच्चे से टॉयलेट साफ कराया जा रहा है। टॉयलेट साफ करते बच्चो के साथ पूरा समूह दिख रहा है। मतलब इससे साफ जाहिर है कि मास्टर या फिर प्रधानाध्यापक के कहने पर ही किया होगा। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर का गुस्सा जोरो से फूटा है। यूजर्स ने सोशल मीडिया से ही
Primary School Students Made To Clean Toilet by Principle in Ballia, Uttar Pradesh.
The incident was reported from Pipra Kala Primary School of Sohav Block in Ballia. pic.twitter.com/oYaqqBhFJA
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) September 8, 2022
Read More: बीजेपी प्रवक्ता का हार्ट अटैक से निधन, हाल ही में मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
शिक्षा अधिकारी ने ले एक्शन लेने की जिम्मेदारी
मामले का वीडियो जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचते ही अधिकारी ने, आरोपियों के खिलाप एक्शन लेने की बात कही थी।