जूनागढ़ का ‘लघु कुंभ’: उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, इस साल का महाशिवरात्रि मेला सबसे बड़ा होगा
जूनागढ़ का ‘लघु कुंभ’: उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, इस साल का महाशिवरात्रि मेला सबसे बड़ा होगा
अहमदाबाद, 30 जनवरी (भाषा) गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को कहा कि इस वर्ष का महाशिवरात्रि मेला (जिसे अक्सर जूनागढ़ का ‘लघु कुंभ’ कहा जाता है) 11 से 15 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और यह अब तक का सबसे बड़ा और यादगार मेला होगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन संतों और श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है।
संघवी ने कहा कि इस वर्ष भवनाथ में मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं और वहां पिछले साल के 1,600 के मुकाबले 2,900 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
एक विज्ञप्ति में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में इस वर्ष का मेला अब तक का सबसे बड़ा और यादगार होगा। प्रशासन महाशिवरात्रि मेले में आने वाले साधुओं और श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसे अक्सर जूनागढ़ का ‘लघु कुंभ’ कहा जाता है।’’
श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने इस वर्ष रवेदी मार्ग को 500 मीटर बढ़ाकर कुल दो किलोमीटर कर दिया है, जो पहले 1.5 किलोमीटर लंबा था।
उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे क्षेत्र में निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही पार्किंग, यातायात प्रबंधन, आवास और छात्रावास सुविधाओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य पर्यटन विभाग पूरे मार्ग को भगवान भोलेनाथ की थीम पर सजाएगा और जूनागढ़ शहर को सजावटी रोशनी से जगमग किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मार्ग में कई ‘सेल्फी पॉइंट’ और सूचना केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप

Facebook


