शबरिमला में हजारों श्रद्धालु मंडला पूजा में शामिल हुए
शबरिमला में हजारों श्रद्धालु मंडला पूजा में शामिल हुए
शबरिमला (केरल), 27 दिसंबर (भाषा) वार्षिक तीर्थयात्रा के 41 दिन लंबे पहले चरण के समापन के अवसर पर पवित्र शबरिमला पर्वत पर भगवान अयप्पा मंदिर में आयोजित मंडला पूजा में शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शुक्रवार शाम को औपचारिक शोभा यात्रा के जरिए मंदिर परिसर लाई गई पवित्र स्वर्ण पोशाक ‘थंका अंकी’ भगवान को धारण कराए जाने के बाद मंडला पूजा की गई।
त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के तंत्री (मुख्य पुजारी) कंडारारु महेश मोहनारु के नेतृत्व में पूर्वाह्न 10.10 से 11.30 के शुभ मुहूर्त के बीच अनुष्ठान किए गए और उन्होंने मूर्ति को पोशाक पहनाई।
काले वस्त्र धारण किए हुए और सिर पर ‘इरुमुडीकेट्टु’ (पवित्र गठरी) लिए अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं सहित तीर्थयात्रियों की लंबी कतारें तड़के से ही सन्निधानम में देखी गईं।
त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड ने कहा कि रात 10 बजे हरिवरासनम (भगवान अयप्पा के लिए लोरी) का पाठ होने के बाद मंदिर बंद कर दिया जाएगा और इसके साथ ही मंडला पूजा का समापन हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि मकरविलक्कु उत्सव के लिए मंदिर 30 दिसंबर को शाम पांच बजे फिर से खोला जाएगा।
भाषा सिम्मी पवनेश
पवनेश

Facebook



