Earthquake in Delhi-NCR/ Image Credit: ANI X Handle
मुंबई: Threat of attack on PM Modi plane पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका जाने वाले हैं। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पीएम मोदी के विमान को उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस को एक कॉन आया। जिसमें दावा किया गया कि आतंकवादी पीएम मोदी के विमान पर हमला कर सकता है। इस खबर के बाद मुंबई पुलिस तुरंत सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
Threat of attack on PM Modi plane पुलिस ने इस धमकी की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और चेंबूर इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इस धमकी भरे कॉल को किया था, लेकिन पुलिस के मुताबिक, वह मानसिक रूप से कमजोर था।
मुंबई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस को पीएम मोदी की जान को खतरा होने की धमकी मिली हो। अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल दिसंबर में ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर एक धमकी भेजी गई थी, जिसमें दो कथित आईएसआई एजेंटों से जुड़े बम की साजिश का दावा किया गया था। इसके अलावा पिछले साल प्रधानमंत्री की जान को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में 34 वर्षीय कांदिवली निवासी शीतल चव्हाण को गिरफ्तार किया गया था।