मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: April 8, 2021 9:27 am IST

नोएडा, आठ अप्रैल (भाषा) एटीएम मशीन पर लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनकी मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले तीन बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह थाना सेक्टर 49 की पुलिस गश्त पर निकली थी। इसी दौरान एक कार को रुकवाकर पुलिस ने जब तलाशी ली तो तीन आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 172 एटीएम कार्ड तथा 8,500 रुपये नगदी बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि बदायूं के रहने वाले तीनों आरोपियों शाहनवाज, सादिक तथा सज्जन को गिरफ्तार कर लिया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इन बदमाशों ने बुधवार को सेक्टर 76 के सिलीकॉन सिटी सोसाइटी के पास एटीएम मशीन से पैसा निकालने गए मोहित यादव को अपनी बातों में फंसाकर उनका एटीएम कार्ड ले लिया तथा उससे पैसे निकाल लिए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 500 से ज्यादा लोगों को एटीएम पर मदद के बहाने ठगी करने की बात स्वीकार की है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में