बंद पड़ी फैक्टरियों एवं निर्माणाधीन भवनों से चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

बंद पड़ी फैक्टरियों एवं निर्माणाधीन भवनों से चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार

बंद पड़ी फैक्टरियों एवं निर्माणाधीन भवनों से चोरी करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 2, 2023 / 10:27 pm IST
Published Date: January 2, 2023 10:27 pm IST

नोएडा (उप्र), दो जनवरी (भाषा) नोएडा में ईकोटेक-3 थानाक्षेत्र में पुलिस ने बंद पड़ी फैक्टरियों एवं निर्माणाधीन भवनों से चोरी करने के आरोप में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर, निर्माणाधीन भवनों तथा बंद पड़ी फैक्ट्रियों से चोरी करने वाले साहिल उर्फ समीर, सलमान और 16 वर्षीय एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनके पास से लोहे की सरिया, एलमुनियम के पार्ट्स, बिजली केबिल, एलुमिनियम की चौखट, ट्रांसफार्मर आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इन चोरों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि ये बंद पड़ी फैक्टरियों और निर्माणाधीन भवनों से चोरी करते हैं।

 ⁠

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में