हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

हावड़ा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 30, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

कोलकाता, 30 दिसंबर (भाषा) हावड़ा जिले के शिबपुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या में शामिल होने के आरोप में पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो व्यक्तियों को बर्द्धमान जिले से पकड़ा गया जबकि एक हावड़ा जिले में छिपा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली थी दो आरोपी राज्य से भागने की फिराक में थे। उन्हें हमने बुधवार सुबह बर्द्धमान से पकड़ लिया जबकि तीसरा व्यक्ति हावड़ा से पकड़ा गया।’’

अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह (44) को मंगलवार शाम काम से घर लौटते समय हावड़ा जिले में शालीमार रेलवे स्टेशन के बाहर गोली मार दी थी।

पुलिस ने बताया कि सिंह मुख्य रूप से निर्माण कारोबार से जुड़े थे। संभवत: व्यासायिक रंजिश के चलते उनकी हत्या की गयी।

इस बीच स्थानीय लोगों ने सिंह की हत्या के विरोध में अंदुल मार्ग को जाम किया और दो बसों में तोड़फोड़ की तथा तीन मोटरसाइकिलों में आग लगा दी।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश