पुलवामा में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

पुलवामा में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

पुलवामा में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: April 1, 2022 4:27 pm IST

श्रीनगर, एक अप्रैल (भाषा) आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जंदवाल निवासी ओवैस अल्ताफ, गुडुरा निवासी आकिब मंजूर और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के करीमाबाद इलाके के निवासी वसीम अहमद पंडित के रूप में की है।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार तीनों जिले में आतंकवादियों को रसद और परिवहन मुहैया कराने में शामिल थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बताये जाने के बाद हथियार और गोला बारूद बरामद किये गए जिसमें एक एके राइफल, तीन मैगजीन, एके की 69 गोलियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा अमित गोला

गोला


लेखक के बारे में