तमिलनाडु में समुद्र में डूबने से तीन लड़कों की मौत

Ads

तमिलनाडु में समुद्र में डूबने से तीन लड़कों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 02:01 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 02:01 PM IST

चेन्नई, 27 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय जिले तूतीकोरिन में समुद्र में नहाने गए तीन लड़कों की तेज लहरों की चपेट में आने से डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

पुलिस के अनुसार, 12 और 13 वर्षीय ये लड़के सोमवार शाम तूतीकोरिन जिले के माप्पिलायूरानी गांव के सिलुवैपाट्टी मोट्टई गोपुरम तट पर समुद्र में नहाने गए थे तभी नहाते समय वे तेज लहरों की चपेट में आ गए।

उसने बताया कि बाद में दोनों लड़कों के शवों को थरुवैकुलम तटीय सुरक्षा समूह ने बरामद किया।

मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘कल शाम करीब 4.15 बजे माप्पिलायूरानी गांव के तीन बच्चों के समुद्र में नहाने के दौरान अचानक डूबने की दुखद खबर सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है और मैं अत्यंत व्यथित हूं।’

स्टालिन ने शोक संतप्त माता-पिता के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक बच्चों के माता-पिता को तीन-तीन लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है।

भाषा प्रचेता वैभव

वैभव