Rishikesh Ganga River Rescue Video/Image Credit: @SachinGuptaUP X Handle
Rishikesh Ganga River Rescue Video: ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत युसूफ बीच पर नहा रहा एक पर्यटक अचानक डूब गया। गंगा में डूबने के कारन पर्यटक बेहोश हो गया। इस दौरान राफ्टिंग गाइड के ट्रेनर विपिन शर्मा देवदूत बनकर पहुंचे और एक अन्य गाइड की (Rishikesh Ganga River Rescue Video) सहायता से पर्यटक को बाहर निकला। इतना ही नहीं विपिन शर्मा ने मौके पर ही सीपीआर देकर पर्यटक की जान बचाई। ये पूरी घटना राफ्टिंग गाइड के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई राफ्टिंग गाइड के ट्रेनर विपिन शर्मा की तारीफ़ कर रहे हैं।
Rishikesh Ganga River Rescue Video: मिली जानकारी के अनुसार, गुड़गांव निवासी एक युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए शिवपुरी पहुंचा था। (Rishikesh Ganga River Rescue Video) इसी दौरान सभी दोस्त युसूफ बीच पर नहाने गए थे। नहाने के दौरान देखते ही देखते युवक का पैर फिसल गया और वह गंगा नदी में डूबने लगा। साथियों ने मदद की गुहार लगाई तो गंगा में गाइडों को ट्रेनिंग दे रहे ट्रेनर विपिन शर्मा मदद के लिए दौड़े। एक राफ्टिंग गाइड ने गंगा में छलांग लगाई और विपिन शर्मा ने रस्सी फेंक कर किसी तरह पर्यटक को बेहोशी की हालत में गंगा तट पर बाहर निकाला।
Rishikesh Ganga River Rescue Video: युवक को गंगा से बाहर निकालने के बाद अन्य गाइड भी मौके पर पहुंचे। सभी लोगों ने मिलकर पहले पर्यटक को सीपीआर दिया और उसे मौत के मुँह से बाहर निकाला। इस दौरान युव के साथ रोते हुए दिखाई दिए। युवक की जान बचाने के बाद पर्यटकों ने राफ्टिंग गाइड और ट्रेनर का आभार व्यक्त किया। विपिन शर्मा ने बताया कि, (Rishikesh Ganga River Rescue Video) पर्यटक को 108 आपातकालीन एंबुलेंस में बैठकर उपचार के लिए ऋषिकेश अस्पताल भेजा गया है। बताते चलें कि अक्सर लोग प्रशासन की चेतावनी को दरकिनार कर गंगा में नहाने चले जाते हैं और उन्हें नदी की गहराई का ठीक से पता नहीं होता है और डूबने की घटना सामने आती है। कई पर्यटक गंगा में नहाने उतरने से अपनी जान तक गंवा चुके हैं।
ऋषिकेश गंगा में डूब रहे पर्यटक को राफ्टिंग गाइड्स ने बाहर निकाला और CPR देकर जान बचाई !!
पूरा रेस्क्यू देखिए.. pic.twitter.com/G7OL1j2SqP
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 27, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-