गुजरात के अरावली जिले में वात्रक नदी में तीन लड़के डूबे
गुजरात के अरावली जिले में वात्रक नदी में तीन लड़के डूबे
मोडासा (गुजरात), 22 मार्च (भाषा) गुजरात के अरावली जिले में शनिवार को वात्रक नदी में नहाते समय तीन लड़के डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मालपुर कस्बे के निकट घटी।
अरावली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 14 वर्षीय सुल्तान इम्तियाज दीवान और साहबाज सिराज पठान तथा 12 वर्षीय रौनक सामजुभाई फकीर साबरमती नदी की सहायक नदी वात्रक में नहाने गए थे और इस दौरान नदी में डूब गए।
उन्होंने बताया कि लड़कों के डूबने के दौरान स्थानीय तैराक उनकी मदद के लिए दौड़े और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हालांकि लड़कों को बचाया नहीं जा सका।
अधिकारी ने बताया कि शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश

Facebook



