रांची में आजसू पार्टी का तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू
रांची में आजसू पार्टी का तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू
रांची, 28 सितंबर (भाषा) झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल ‘ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन’ (आजसू) के तीन दिवसीय सम्मेलन की शुक्रवार को शुरुआत हुई।
आजसू के प्रमुख सुदेश महतो ने इस मौके पर कहा, ”सम्मेलन का मकसद बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, क्षेत्र विशेषज्ञों और ग्रामीणों से उनके विचारों, सुझावों व समाधानों को एकत्र करना है, ताकि एक नए व विकसित झारखंड का खाका तैयार किया जा सके।” उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा सम्मेलन है, जहां अन्य राजनीतिक दलों के सदस्यों को उनके विचारों के साथ आने के लिए आमंत्रित किया गया है। महतो ने कहा, ‘‘हम राज्य के विकास के लिए एक समावेशी विचार चाहते हैं।’’
महतो ने कहा कि जब झारखंड बना था, तब लोगों के दिलों में ढेरों उम्मीदें व सपने थे, लेकिन विगत वर्षों में उम्मीदें टूटनी शुरू हो गईं, क्योंकि राज्य ने उम्मीद के मुताबिक प्रगति नहीं की।
सम्मेलन के पहले दो दिन विभिन्न विषयों पर श्रृंखलाबद्ध चर्चा हुई। इन विषयों में युवाओं के समक्ष चुनौतियां, अधिवास नीति, सामाजिक न्याय, राजनीतिक भागीदारी, झारखंड की भाषा व संस्कृति, शिक्षा एवं स्वास्थ्य स्थिति, स्वशासन और महिला सशक्तीकरण शामिल हैं।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी, सम्मेलन के दौरान आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति व एजेंडा भी तय करेगी।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन के अंतिम दिन झारखंड के 32 हजार गांवों से पार्टी के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



