ओडिशा में तीन दिवसीय डॉल्फिन गणना शुरू

ओडिशा में तीन दिवसीय डॉल्फिन गणना शुरू

ओडिशा में तीन दिवसीय डॉल्फिन गणना शुरू
Modified Date: January 27, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: January 27, 2025 3:14 pm IST

भुवनेश्वर, 27 जनवरी (भाषा) ओडिशा के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग ने सोमवार को गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य, भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और समीपवर्ती तट पर डॉल्फ़िन की गणना शुरू की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डॉल्फ़िन की गणना का काम सोमवार को सुबह छह बजे शुरू हुआ और यह तीन दिनों तक जारी रहेगा। वन्यजीव विशेषज्ञों की सहायता से वन अधिकारियों की कम से कम नौ टीमें डॉल्फ़िन की गणना करेंगी। प्रत्येक टीम में चार चार कर्मचारी होंगे।

राजनगर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) सुदर्शन गोपीनाथ यादव ने कहा, ‘हम डॉल्फ़िन की गिनती और उनके स्वभाव का अध्ययन करने के लिए ‘प्रत्यक्ष दृष्टि विधि’ का उपयोग कर रहे हैं। डॉल्फ़िन की गिनती करने के लिए टीमों को दूरबीन, जीपीएस, नक्शे और कैमरे प्रदान किए गए हैं। गणना सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच की जाएगी।’

 ⁠

विभाग ने कहा कि भीतरकनिका और गहिरमाथा समुद्र तट के अलावा, डॉल्फ़िन की गणना देवी नदी के मुहाने से धामरा नदी के मुहाने तक भी की जाएगी। टीमें भीतरकनिका से हो कर बहने वाली नहरों और नदियों का भी दौरा करेंगी।

उन्होंने कहा कि पहले भीतरकनिका में इरावदी, बॉटलनोज़, हंपबैक, पंख रहित पोरपॉइज़ और गंगा में पाई जाने वाली डॉल्फ़िन सहित डॉल्फ़िन की पाँच अलग-अलग प्रजातियाँ देखी गई हैं।

2023 की गणना के अनुसार, भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में छह इरावदी, 281 बॉटलनोज़, 208 हंपबैक, 52 धारीदार और तीन स्पिनर प्रजातियों सहित 550 डॉल्फ़िन पाई गईं।

इससे पहले डॉल्फ़िन की गणना 20 से 22 जनवरी तक चिल्का लैगून में की गई थी।

भाषा मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में