तेलंगाना में तीन दिवसीय फसल उत्सव ‘संक्रांति’ की शुरुआत हुई

तेलंगाना में तीन दिवसीय फसल उत्सव 'संक्रांति' की शुरुआत हुई

तेलंगाना में तीन दिवसीय फसल उत्सव ‘संक्रांति’ की शुरुआत हुई
Modified Date: January 14, 2026 / 03:14 pm IST
Published Date: January 14, 2026 3:14 pm IST

हैदराबाद, 14 जनवरी (भाषा) तेलंगाना में तीन दिवसीय फसल उत्सव ‘संक्रांति’ की शुरुआत बुधवार को ‘भोगी’ के साथ हुई। इस अवसर पर राज्य भर में सुबह-सुबह पारंपरिक तौर पर अलाव जलाए गए।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीन दिवसीय यह पर्व भोगी, मकर संक्रांति और कनुमा के रूप में मनाया जाता है।

तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और अन्य नेताओं ने उत्सव पर जनता को बधाई दी।

 ⁠

राजभवन (लोक भवन) से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने कहा कि भोगी और संक्रांति ऐसे कालजयी फसल उत्सव हैं जो समृद्धि, नवीनता और अपार हर्षोल्लास के प्रतीक हैं।

जिष्णु देव वर्मा ने कहा, ‘‘भोगी के तहत जीवंत अलाव के साथ सुबह का स्वागत किया जाता है जो पुरानी चीजों को त्यागकर समृद्धि के मार्ग पर बढ़ने का प्रतीक है, वहीं संक्रांति के दौरान आसमान शानदार पतंगों से पटा रहता है। इस उत्सव पर लयबद्ध कोलाटम नृत्य के साथ धान, गन्ने व तिल की ताजी फसल से बनी मिठाइयों को शामिल करके सामुदायिक भोज का आयोजन किया जाता है।’’ उन्होंने कहा कि यह उत्सव राज्य की कृषि प्रधान भावना को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कामना की कि भोगी, संक्रांति और कनुमा हर किसी के जीवन में समृद्धि लाएं और लोग इस उत्सव को पूरे हर्षोल्लास और खुशी के साथ मनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सरकार ने सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है।’

रेवंत रेड्डी ने इस बात की पुष्टि की है कि राज्य सरकार ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से तेलुगु परंपराओं का पालन करते हुए संक्रांति का त्योहार मनाने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए विशेष रूप से पतंग उड़ाते समय आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

भाषा प्रचेता संतोष

संतोष


लेखक के बारे में