हैदराबाद में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
हैदराबाद में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
हैदराबाद, 24 दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (कार्यबल) गायकवाड़ वैभव रघुनाथ ने एक बयान में बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर, हैदराबाद नारकोटिक्स प्रवर्तन शाखा की टीम ने 22 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में एक अभियान चलाया और ‘इवेंट मैनेजर’ के तौर पर काम करने वाले 25 वर्षीय मादक पदार्थ तस्कर और दो उसके दो सहयोगियों – 21 वर्षीय सॉफ्टवेयर कर्मी और 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया।
बयान में कहा गया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गांजा, एमडीएमए, नशे की गोलियां, चार मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकद जब्त किये।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कई एनडीपीएस और आपराधिक मामलों में संलिप्त है।
भाषा
शफीक मनीषा
मनीषा

Facebook



