करंट लगने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत

करंट लगने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत

करंट लगने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत
Modified Date: June 4, 2025 / 10:59 am IST
Published Date: June 4, 2025 10:59 am IST

जयपुर, चार जून (भाषा) अजमेर के केकड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन मकान में करंट लगने से एक बुजुर्ग महिला, उसकी बेटी और दामाद समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह प्रेमा देवी (60) के निर्माणाधीन मकान में हुई। पुलिस ने बताया कि प्रेमा देवी के साथ उनकी बेटी माया और दामाद कंवरपाल भी घर में मौजूद थे और काम में उनकी मदद कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि कंवरपाल पाइप से नई बनी दीवार पर पानी छिड़क रहा था, तभी पानी दीवार के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया। प्रेमा देवी और माया वहां ईंटें लगा रही थीं। जैसे ही कंवरपाल को करंट लगा, वह जमीन पर गिर पड़ा और दोनों महिलाएं भी उसके संपर्क में आने से करंट की चपेट में आ गईं।

 ⁠

पुलिस ने बताया, ‘तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।’

पुलिस ने बताया कि प्रेमा देवी की एक और बेटी इस घटना में झुलस गई है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में