पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की मौत, कई घायल
Modified Date: August 25, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: August 25, 2025 4:36 pm IST

जलपाईगुड़ी, 25 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में सोमवार को एक पिकअप वैन के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के नागराकाटा प्रखंड के अपर गाठिया इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि यह वाहन चाय बागान के मजदूरों को लेकर खेरकाटा से गाठिया जा रहा था।

 ⁠

मृतकों की पहचान मोनिशा माझी (25), मोनिशा खालको (18) और सुंदर माझी (33) के रूप में हुई है।

दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम दो घायलों को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गहन चिकित्सा इकाई में स्थानांतरित किया गया है।

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में