बदायूं में मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

बदायूं में मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो घायल

बदायूं में मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
Modified Date: October 20, 2023 / 10:26 am IST
Published Date: October 20, 2023 10:26 am IST

बदायूं (उप्र), 20 अक्टूबर (भाषा) बदायूं में उझानी कस्बे के मोहल्ला गद्दी टोला में बृहस्पतिवार रात एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि इस हादसे में सुखबीर मौर्य (35) और उसके दो बेटों- गोपाल मौर्य (आठ) एवं यश (छह) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

उन्होंने बताया कि उझानी थाना क्षेत्र में स्थित मकान में खाना पकाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई थी और फिर इस आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मकान के भूतल पर रहने वाले मृतक के बड़े भाई भूप सिंह के मुताबिक, खाना पकाते समय रात करीब नौ बजे गैस सिलेंडर में आग लगने पर सुखबीर की पत्नी के मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद हर कोई ऊपर की मंजिल की ओर भागा, जहां सुखबीर और उसके दो बेटे कमरे में फंसे थे।

भूप सिंह ने बताया कि सुखबीर ने जलते सिलेंडर को बाहर फेंकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका और आग पूरे कमरे में फैल गई।

पुलिस ने बताया कि पुलिस दल रात में घटनास्थल पर पहुंचा और फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इस मामले में जांच जारी है।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में