बिहार में एसआईआर की अंतिम सूची के बाद तीन लाख मतदाता जोड़े गए: निर्वाचन आयोग के अधिकारी
बिहार में एसआईआर की अंतिम सूची के बाद तीन लाख मतदाता जोड़े गए: निर्वाचन आयोग के अधिकारी
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के समापन पर अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद बिहार की मतदाता सूची में तीन लाख मतदाता जोड़े गए हैं।
आयोग के अधिकारी कांग्रेस के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें बताया गया था कि बिहार विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग के बयान में मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ बताई गई थी, जबकि बाद में जारी किए गए बयानों में यह संख्या बढ़कर 7.45 करोड़ हो गई।
अधिकारियों ने कहा कि छह अक्टूबर के बयान में उल्लिखित 7.42 करोड़ मतदाताओं का आंकड़ा विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 30 सितंबर को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची पर आधारित था।
चुनाव नियमों का हवाला देते हुए, उन्होंने बताया कि कोई भी पात्र नागरिक चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्येक चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इसलिए, दोनों चरणों में एक अक्टूबर से लेकर नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक प्राप्त सभी वैध आवेदनों की जांच के बाद, पात्र मतदाताओं के नाम नियमानुसार सूची में जोड़े गए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे।’’
उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से नामांकन की अंतिम तिथि से 10 दिन पहले तक प्राप्त आवेदनों को शामिल करने के बाद मतदाताओं की संख्या में लगभग तीन लाख की वृद्धि हुई।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान के बाद जारी प्रेस विज्ञप्ति में आयोग ने संशोधित संख्या का उल्लेख किया था।
भाषा शफीक संतोष
संतोष

Facebook



