शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर, दो राइफल ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद |

शोपियां में मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकवादी ढेर, दो राइफल ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Three Lashkar-e-Taiba militants killed: एडीजीपीआई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अभियान के कारण छिड़ी मुठभेड़ के दौरान लश्कर/टीआरएफ के स्थानीय कमांडर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 07:57 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कई युवकों को बरगलाया और कई निर्दोष लोगों की हत्या की
  • शोपियां के शुकरू केलर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी

श्रीनगर: Three Lashkar-e-Taiba militants killed, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के ‘ऑपरेशन कमांडर’ शाहिद कुट्टे समेत तीन आतंकवादी ढेर हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुट्टे कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की भर्ती का जिम्मा संभालता था और उसने कई युवाओं को लश्कर-ए-तैयाबा में शामिल होने के लिए बरगलाया था।

अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को शुकरू केलर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में कुट्टे के साथ शोपियां के वंदुना मेलहुरा इलाके का रहने वाला अदनान शफी और पड़ोसी पुलवामा जिले के मुर्रान क्षेत्र का निवासी एहसान उल हक शेख भी मारा गया। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादी लंबे समय से दक्षिण कश्मीर में सक्रिय थे और कई आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में शामिल थे।

read more:  एक करोड़ डॉलर के इनामी आतंकी से मिले डोनाल्ड ट्रंप! जिस अल-शरा को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी, सऊदी में उसी से मिलाया हाथ 

कई युवकों को बरगलाया और कई निर्दोष लोगों की हत्या की

Three Lashkar-e-Taiba militants killed: अधिकारी के अनुसार, “दक्षिण कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के ‘ऑपरेशन कमांडर’ कुट्टे ने कश्मीर में आतंकी भर्ती को बढ़ावा दिया, कई युवकों को बरगलाया और कई निर्दोष लोगों की हत्या की। इस मुठभेड़ की वजह से लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकी संगठनों को बड़ा नुकसान हुआ है।”

भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशक लोक सूचना (एडीजीपीआई) ने एक बयान में कहा कि शोपियां के शुकरू केलर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया।

एडीजीपीआई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अभियान के कारण छिड़ी मुठभेड़ के दौरान लश्कर/टीआरएफ के स्थानीय कमांडर सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।” उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एके सीरीज की दो राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद, ग्रेनेड और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री बरामद की गई है।

read more: PSEB 12th Board Result 2025 OUT: छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, पंजाब 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, जानें कैसें करें चेक