Home » Ibc24 Originals » Donald Trump met a terrorist with a bounty of one crore dollars! He shook hands with the same person declared a terrorist by America in Saudi
एक करोड़ डॉलर के इनामी आतंकी से मिले डोनाल्ड ट्रंप! जिस अल-शरा को अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी, सऊदी में उसी से मिलाया हाथ
Donald Trump met Ahmad al-Shara: अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित है।
Publish Date - May 14, 2025 / 07:24 PM IST,
Updated On - May 14, 2025 / 07:24 PM IST
Donald Trump met Ahmad al-Shara, image source: aajtak
HIGHLIGHTS
अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं अहमद अल-शरा
अमेरिकी सेना के खिलाफ विद्रोहियों के साथ लड़ाई में हिस्सा लिया
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में हुई बैठक
नईदिल्ली: Donald Trump met Ahmad al-Shara, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों चार दिवसीय अरब देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरे के तहत सऊदी अरब पहुंचे ट्रंप ने एक इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित करते हुए सीरिया पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। ट्रंप ने कहा, “हम सीरिया को एक नया मौका देना चाहते हैं।”
इस ऐलान के एक दिन बाद ट्रंप ने सीरिया के विवादित नेता अहमद अल-शरा से मुलाकात की। यह बैठक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में हुई। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात ट्रंप के कतर रवाना होने से पहले हुई थी।
Donald Trump met Ahmad al-Shara, अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता है, अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित किए जा चुके हैं और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषित है। उन्होंने इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना के खिलाफ विद्रोहियों के साथ लड़ाई में हिस्सा लिया था। इस बैठक के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन भी फोन पर संपर्क में रहे।
गौरतलब है कि अल-शरा, सीरिया के प्रतिबंधित आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख हैं, जिसकी भूमिका बशर अल-असद सरकार को हटाने की कोशिशों में मानी जाती है। यह संगठन अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय निकायों की प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल है।
अहमद अल-शरा (अबू मोहम्मद अल-गोलानी) कौन हैं और उन पर अमेरिका ने इनाम क्यों रखा है?
उत्तर: अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से भी जाना जाता है, सीरिया के प्रतिबंधित आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के प्रमुख हैं। यह संगठन पहले अल-कायदा से जुड़ा था और अब भी कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त माना जाता है। अमेरिका ने उन्हें "Specially Designated Global Terrorist" घोषित किया है और उनके बारे में सूचना देने पर $10 मिलियन (1 करोड़ डॉलर) का इनाम रखा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे मुलाकात क्यों की और इसका मकसद क्या था?
उत्तर: ट्रंप की यह मुलाकात एक इन्वेस्टमेंट फोरम और सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने की घोषणा के संदर्भ में हुई बताई जा रही है। माना जा रहा है कि यह मुलाकात सीरिया में स्थिरता लाने और असद सरकार को चुनौती देने वाले गुटों के साथ संपर्क बनाने की कोशिश के तहत हुई, हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
क्या यह मुलाकात अमेरिकी कानून का उल्लंघन है?
उत्तर: यदि यह रिपोर्ट सत्य है और ट्रंप ने अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित व्यक्ति से मुलाकात की है, तो यह Logan Act या US Sanctions Laws के तहत जांच के दायरे में आ सकता है। हालांकि पूर्व राष्ट्रपतियों को कुछ हद तक राजनयिक छूट होती है, फिर भी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेशी नीति पर इसका असर जरूर हो सकता है।
क्या अमेरिका की मौजूदा सरकार (बाइडेन प्रशासन) इस पर प्रतिक्रिया देगी?
उत्तर: अभी तक किसी आधिकारिक अमेरिकी प्रतिक्रिया की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह मुद्दा राजनीतिक और कूटनीतिक विवाद का विषय बन सकता है, विशेषकर 2024 अमेरिकी चुनावों की पृष्ठभूमि में। कांग्रेस और सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच की मांग कर सकती हैं।