पंजाब में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी

पंजाब में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने की खुदकुशी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नवांशहर (पंजाब), पांच जनवरी (भाषा) पंजाब में नवांशहर के मालपुर अरकान गांव में जहरीले पदार्थ का सेवन करके एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जीत राम (80), उनकी पत्नी चन्ना देवी (78) और उनकी बेटी यमुना देवी (42) घर में बिस्तर पर मृत मिली हैं।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें सोमवार शाम से नहीं देखा था, जिसके बाद वे उनके मकान से सटी हुई इमारत से छत के जरिए घर में दाखिल हुए। उन्हें वहां पर शव पड़े हुए मिले।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, बुजुर्ग दंपत्ति ने अपनी बेटी की शादी तय कर दी थी और उसकी शादी 10 जनवरी को होनी थी। लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी, बल्कि अपने बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करना चाहती थी।

थानेदार (सदर) सरबजीत सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

नोमान उमा

उमा